ऊधो मोहे मैया की आज याद सताती है



ऊधो मोहे मैया की आज याद सताती है
भैया वृंदावन को ले जा मेरी पाती है

जा दिन में मथुरा को देख आया था घर सो
कह कर के आया था आ जाऊंगा परसो
नही आज तलक पहुंचा ऐसी मेरी छाती है
ऊधो........

जैसी होवे तेसी सबको समझा देना
कान्हा कहे राधा को कुछ ज्ञान करा देना
मेरी श्यामा गैया फिरकण में रंभाती है
ऊधो.......

ऊधो मोहे मैया की आज याद सताती है
भैया वृंदावन को ले जा मेरी पाती है

udho-mohe-maiya-ki-aaj-yaad-satati-hai

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ मेरे सांवरिया इक अर्ज़ी है सुनले

ऐ मेरे दिल बनजा हरी के काबिल,

रिश्ता मैं जोड़ आई राधे और श्याम से, लड्डू गोपाल लाई वृन्दावन धाम से,