संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जय जय नारायण नारायण हरी हरीजय जय नारायण नारायण हरी हरी

जय नारायण नारायण जय जय नारायण नारायण जय जय नारायण नारायण हरी हरी जय जय नारायण नारायण हरी हरी सवामी नारायण नारायण हरी हरी सवामी नारायण नारायण हरी हरी तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी तेरी महिमा है पर्भु प्यारी प्यारी जय जय नारायण नारायण हरी हरी सवामी नारायण नारायण हरी हरी जय जय नारायण नारायण हरी हरी सवामी नारायण नारायण हरी हरी हमने जग में देखा तो पर्भु यही लगा तेरी जग में है भगवान देगा ही देगा देगा ही देगा तेरी जग में है भगवान देगा ही देगा देगा ही देगा मन में सोचा तो ये जाना बिन तेरे यहाँ पर कोई न सागा बिन तेरे यहाँ पर कोई न सागा हम तुझ पे जाये वारी वारी हरी हरी जय जय नारायण नारायण हरी हरी सवामी नारायण नारायण हरी हरी जय नारायण नारायण जय जय नारायण नारायण हरी हरी सवामी नारायण नारायण हरी हरी लक्ष्मी नारायण हरी हरी सत्ये नारायण हरी हरी जय जय नारायण नारायण हरी हरी सवामी नारायण नारायण हरी हरी लक्ष्मी नारायण हरी हरी सत्ये नारायण हरी हरी जय जय नारायण नारायण हरी हरी. जय नारायण नारायण जय जय नारायण ना

ना जाने किस बेश में बाबा मिल जायेगा, तू लेले भईया सेल्फी जीवन बन जायेगा

ना जाने किस बेश में बाबा मिल जायेगा, तू लेले भईया सेल्फी जीवन बन जायेगा इक समय की बात बताऊ श्याम भक्त अलबेला था, उसके घर आने जाने वालो का लगता मेला था, प्रेम भाव से हाथ जोड़ कर सब का स्वागत करता था, श्याम के प्रेमी मिल जाये तो उनसे सत्संग करता था, ना जाने किस वेश में बाबा मिल जायेगा, तू ले ले भैया सेल्फी जीवन बन जायगा कार्तिक की ग्यारस की वो रात सुहानी आई है, श्याम जन्मदिन मना रहे है घर में खुशियाँ आई है, जगह जगह से भक्त पधारे बाबा के दरबार में बाबा के कीर्तन की चर्चा होती है संसार में, ना जाने किस बेश में बाबा मिल जायेगा, तू लेले भईया सेल्फी जीवन बन जायेगा, रात के बारा भजते ही इक साधू ने परवेश किया, भोजन करना मुझको उस भक्त को आदेश दिया, हाथ जोड़ कर कहे भक्त महाराज निवेदन करता हु, आसन ग्रहन करे प्रभु जी मैं खुद जा कर के लाता हु, ना जाने किस बेश में बाबा मिल जायेगा, तू लेले भईया सेल्फी जीवन बन जायेगा, थाल सजाया के लाया और साधू के आगे रखा है,. बड़े चाव से साधू ने भोजन को थोडा चखा है, भक्त कहे महाराज काहा से आये कहा को जाना है, मैं तो कहता भोजन करके आज यही सो जाना है,

हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, मुकुंद माधव गोविन्द बोल,

हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, मुकुंद माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, मुकुंद माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, केशव माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, मुकुंद माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, केशव माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, मुकुंद माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, मुकुंद माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, मुकुंद माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, केशव माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, मुकुंद माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, केशव माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, मुकुंद माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, मुकुंद माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, केशव माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, मुकुंद माधव गोविन्द बोल, हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, हरि बोल

ये सूंदर शृंगार सुहाना लगता है, भगतो का तो दिल दीवाना लगता है,

ये सूंदर शृंगार सुहाना लगता है, भगतो का तो दिल दीवाना लगता है, ऐसे न देखो नजर लग जायेगी, ये कीर्तन की रात दोबारा ना आएगी, ये सूंदर शृंगार सुहाना लगता है, हज़ारो बार है देखा हज़ारो बार सजते हो, मगर क्या बात है कान्हा गज़ब के आज लगते हो, ये सूंदर चेहरा सुहाना लगता है, भगतो का तो दिल दीवाना लगता है, अगर हम दूर से देखे तो कान्हा पास लगते हो, अगर नजदीक से देखे तो कान्हा ख़ास लगते हो, ये तेरा अंदाज पुराना लगता है, भगतो का तो दिल दीवाना लगता है, नजारा देख कर मुझको कोई सपना सा लगता है, नया चेहरा तेरा कान्हा मुझे अपना सा लगता है, बदले गा जल्दी ज़माना लगता है, भगतो का तो दिल दीवाना लगता है, उछालो रंग वनवारी दीवाना आज कर डालो, जरा मुस्का के देखो न नजर के तीर मत मारो, भक्तो के दिल पे निशाना लगता है भगतो का तो दिल दीवाना लगता है, ये सूंदर शृंगार सुहाना लगता है, भगतो का तो दिल दीवाना लगता है ye-sunder-shingar-suhana-lagta-hai

सिर पे दोनों हाथ फेर दे तेरा की घट जावे गा तेरा कुछ न बिगड़े गा तेरा टाबरियां तर जावेगा,

सिर पे दोनों हाथ फेर दे तेरा की घट जावे गा तेरा कुछ न बिगड़े गा तेरा टाबरियां तर जावेगा, सिर पे दोनों हाथ फेर दे तेरा की घट जावे गा कब से द्वार खड़ा है थारे माहरी और निहारो जी, कोई नहीं है संगी साथी थारो इक सहारो जी, श्री चरना की सेवा दे दो भव सागर तर जावेगा, सिर पे दोनों हाथ फेर दे तेरा की घट जावे गा हमारी  के इतनी अर्जी भूल से मत न जाजियो जी, जब भी कोई आफत आवे दौड़ाया दौड़ाया आजो जी, इक नजर माहरे पे कर दो जन्म जन्म गुण गावा गा, सिर पे दोनों हाथ फेर दे तेरा की घट जावे गा सिर पे दोनों हाथ फेर दे तेरा की घट जावे गा तेरा कुछ न बिगड़े गा तेरा टाबरियां तर जावेगा, sir-pe-dono-hath-pher-de-tera-ke-ghat-jaawega

तेरा ही दिया जीवन तुझपे ही लुटाना है, जो कुछ भी दिया तुमने उसका शुक्राना है,

तेरा ही दिया जीवन तुझपे ही लुटाना है, जो कुछ भी दिया तुमने उसका शुक्राना है, क्या लेकर आये थे क्या लेकर जायेंगे राजा हो रंक सभी इक दिन मर जायेंगे तेरी इस दुनिया में कुछ वक़्त बिताना है जो कुछ भी दिया तुमने उसका शुक्राना है ये वक़्त कका पहिया है चलता ही जाता है हम सब तेरे पुतले हैं हमें तू ही नाचता है ये भाव भजन तुमसे मिलने का बहाना है जो कुछ भी दिया तुमने उसका शुक्राना है तन की सुंदरता पे इतना इतराते हैं मन मैला है कितना ये देख ना पाते हैं बनकर के राख प्रभु इक दूँ उड़ जाना है जो कुछ भी दिया तुमने उसका शुक्राना है रोमी की अर्ज़ी पे तेरी मर्ज़ी हो जाए तुझसे हो मिलान प्यारे तुझ में ही खो जाएँ तुमसे दो बातों का मुझे वक़्त चुराना है जो कुछ भी दिया तुमने उसका शुक्राना है तेरा ही दिया जीवन तुझपे ही लुटाना है तेरा ही दिया जीवन तुझपे ही लुटाना है, जो कुछ भी दिया तुमने उसका शुक्राना है, tera-hi-diyan-jeewan-tujhpe-hi-lutana-hai-

बिन पिये नशा हो जाता है जब सुरत देखू मोहन की

बिन पिये नशा हो जाता है जब सुरत देखू मोहन की मनमोहन मदन मुरारी है जन जन का पालनहारी है एह दिल उस पर ही आता है जब....... घुंघराली लट मुख पर लटके कानो में कंडल है छलके जब मन्द मन्द मुस्काता है जब....... अंदाज़ निराले है उनके दुख दर्द मिटाये जीवन के मेरा रोम रोम हर्षाता है जब........ वानी में सरस विवार सरल आंखो में है अंदाज़ उमंग आनन्द नन्द बरसाता है जब........ बिन पिये नशा हो जाता है जब सुरत देखू मोहन की bin-piye-nasha-ho-jaata-hai-jab-surat-dekhu-mohan-ki

श्याम प्यारे मुरलिया सुना दे अपनी मुरली पे हमको नचा दे

श्याम प्यारे मुरलिया सुना दे अपनी मुरली पे हमको नचा दे बड़ी प्यारी है एह मतवारी है एह जादूवाली है एह टोने वाली है एह देवो के दिल को चरा ले अपनी....... है दीवाने तेरे मस्ताने तेरे तू है श्यामा तो हम परवाने तेरे मन के तारो को तू झनझना दे अपनी....... सारे मदहोश है ना कौइ होश है तुझसे मिलने का कान्हा जगा जोश है अब तो विनती है चिलमन हटा दे अपनी....... माफ करदे खता हमको अब ना सता आ भी जा सावरे आ भी जा भुल सारी हमारी भूला दे अपनी........ श्याम प्यारे मुरलिया सुना दे अपनी मुरली पे हमको नचा दे shyam-pyaare-muraliyan-suna-de

मुझको कोयल बना दे श्याम तेरी बगियन की, चेहकु उड़ती फिरू मैं श्याम तेरी गलियां में,

मुझको कोयल बना दे श्याम तेरी बगियन की, चेहकु उड़ती फिरू मैं श्याम तेरी गलियां में, मुझको कोयल बना दे श्याम तेरी बगियन की, छोड़ के आया मैं सारा ज़माना, अपने चरणों में देदो ठिकाना, रो रो सुख गई है आंसू मेरी अखियन की, चेहकु उड़ती फिरू मैं श्याम तेरी गलियां में, मुझको कोयल बना दे श्याम तेरी बगियन की, तारा है सब को मुझको भी तारो, कोयल बनाके श्याम मुझको स्वारो, अर्जी सुन ले न श्याम मेरे मन चितवन की, चेहकु उड़ती फिरू मैं श्याम तेरी गलियां में, मुझको कोयल बना दे श्याम तेरी बगियन की , एह मेरे मालिक एह मेरे स्वामी, मांगू सलामत तेरी गुलामी, नैया पार लगा दे श्याम मेरे जीवन की, चेहकु उड़ती फिरू मैं श्याम तेरी गलियां में, मुझको कोयल बना दे श्याम तेरी बगियन की, मुझको कोयल बना दे श्याम तेरी बगियन की, चेहकु उड़ती फिरू मैं श्याम तेरी गलियां में, मुझको कोयल बना दे श्याम तेरी बगियन की, mujhko-koyal-bna-de-shyam-teri-bagiyan-ki

देदो थोड़ा प्यार राधा रानी , तुम करुणा की भण्डार राधा रानी,

देदो थोड़ा प्यार राधा रानी , तुम करुणा की भण्डार राधा रानी, इक छोटी सी विनती मानो न, चरणों में हमे बिठा लो न, करदो इतना उपकार राधा रानी, तुम करुणा की भण्डार राधा रानी, इस जग से मुझे बचा लो न, अपनी ही लगन लगा दो न, करदो ये बेडा पार राधा रानी, तुम करुणा की भण्डार राधा रानी, ये चित्र विचित्र तुम्हारे है, तुझ बिन हम बेसहारे है, करदो ये दूर मेरा अधिकार राधा रानी, दे दो थोड़ा सा प्यार राधा रानी, तुम करुणा की भण्डार राधा रानी, dedo-thoda-pyaar-radha-rani-tum-karuna-ki-bhandar-radha-rani

कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे तड़पने की हम को सजा तो न दोगे,

कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे तड़पने की हम को सजा तो न दोगे, कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे यहां नंदरानी वहां राजदानी है, अलग अपनी दुनियां बसा तो न लोगे, कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे यहाँ गोपियों से चलन से तोड़ कर तुम, वहां दिल किसी से लगा तो न लोगे कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे भवर में फसा कर महोबत की नइयाँ, कही बीच इसको डूबा तो न दोगे, कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे तड़पने की हम को सजा तो न दोगे, kanhiyan-hume-tum-bhula-to-na-doge-

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें, हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें, हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तेरी वंशी अंखियाँ नम करे, राधा के मन पर सितम करे, तेरी वंशी अंखियाँ नम करे, राधा के मन पर सितम करे, मन तूँही, आ बहला दे, हम कैसे बहलायें। हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें, हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, सुनके मुरली बेज़ार दिल, मिलने को है बेकरार दिल, सुनके मुरली बेज़ार दिल, मिलने को है बेकरार दिल, बस रोये, न पल सोये, हम क्या क्या बतलायें, हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें, हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, ये नैना तुमसे उलझ गये, तुम धोका देके सुलझ गये, ये नैना तुमसे उलझ गये, तुम धोका देके सुलझ गये, हम कैसे, भी तुम जैसे, धोके न कर पायें, हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें, हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तूँ है तो दिल को चैन है, जो नहीं तो दिल बेचैन है, तूँ है तो दिल को चैन है, जो नहीं तो दिल बेचैन है, तुम आओ, जी समझाओ, हम कैसे सुकूँ पायें, हाय रे मेरे प्

रिश्ता मैं जोड़ आई राधे और श्याम से, लड्डू गोपाल लाई वृन्दावन धाम से,

रिश्ता मैं जोड़ आई राधे और श्याम से, लड्डू गोपाल लाई वृन्दावन धाम से, इस दुनिया से मैने युहीं झूठी प्रीत लगाई, मिला ना मुझको भाई लड्डू लाल को बना लिया है,मैंने अपना भाई, मैं भी चलूंगी इसकी ऊँगली को थाम के, लड्डू गोपाल लाई....................... बाँके बिहारी की थी ऐसी झांकी अज़ब निराली, मोटी-मोटी आँखें इनकी बिन काजल के काली, अमृत की बूंदें छलकें अखियों के ज़ाम से, लड्डू गोपाल लाई....................... सजधज कर जब श्याम सलोना मुरली मधुर बजाए, चाँद-सितारे इसे निहारें "पाल" तेरे गुण गाए, चलती है अपनी नईया इनके ही नाम से, लड्डू गोपाल लाई....................... रिश्ता मैं जोड़ आई राधे और श्याम से, लड्डू गोपाल लाई वृन्दावन धाम से, laddu-gopal-lai-vrindhavan-dhaam-se

सवालिया सरकार बेगा आओ, थारी है दरकार बेगा आओ,

सवालिया सरकार बेगा आओ, थारी है दरकार बेगा आओ, कब सु करा पुकार न बिसराओ, सवालिया सरकार बेगा आओ, तेरी किरपा से तेरे भजन मिल गये, मेरे जीवन में लाखो सुमन खिल गये, करू थारी मनुहार बाबा करके थोड़ा विचार बेगा आओ, थारी है दरकार बेगा आओ, तेरी पूजा समझकर झुकाई गर्दन, अब बारी तुम्हारी मिटा दे उल्जन, करू थारी जय जय कार बाबा करके थोड़ा विचार बेगा आओ, थारी है दरकार बेगा आओ, रोज कहने में मुझको तो आती है शर्म, लाज दोनों की गिरवी पड़ी है बाबा सुन, नंदू पर था दारम दार बाबा करके थोड़ा विचार बेगा आओ, थारी है दरकार बेगा आओ, सवालिया सरकार बेगा आओ, थारी है दरकार बेगा आओ, sawaliyan-sarkar-bega-aao-

गोवर्धन की परिकर्मा देवे भोले विष्णु ब्रह्मा,

गोवर्धन की परिकर्मा देवे भोले विष्णु ब्रह्मा, सब देव घन भी आये गई सात कोस परिकर्मा, ये तो भर भर भर दूध की धार चढ़ावे, इन्दर देव सब आधी पुष्प बरसावे, गोवर्धन की परिकर्मा देवे भोले विष्णु ब्रह्मा, आप सभी का दिल से मैं स्वागत करता हु, सब के अधूरे काम मैं पुरे करता हु, दान घाटी पे आके सब ने दूध चढ़ाया, जय हो तेरी गिरधर नारद ने वीणा भजाया, ये तो भर भर भर दूध की धार चढ़ावे, इन्दर देव सब आधी पुष्प बरसावे, गोवर्धन की परिकर्मा देवे भोले विष्णु ब्रह्मा, बोले हनुमत लाल मैं गोवर्धन को जाऊ, सब देवे परिकर्मा तो मैं कैसे रह जाऊ, यहाँ हनुमान जी का आना गिरवर पे दूध चढ़ाना, सब भगतो तुम भी आओ गिरवर पे दूध चढ़ाओ, ये तो भर भर भर छप्पन भोग लगावे है, इन्दर देव सब आधी पुष्प बरसावे, गोवर्धन की परिकर्मा देवे भोले विष्णु ब्रह्मा, हुई किरपा मुझपे भी गोवर्धन को मैं जाऊ, कर परिकर्मा गिरधर की ये जीवन सफल बनाऊ, तुम बना लो चाकर अपना अपने चरणों में रखना, अब और कोई ना भावे गिरधर गिरधर ही रटना, ये तो भर भर भर दूध की धार चढ़ावे, इन्दर देव सब आधी पुष्प बरसावे, गोवर्धन की परिकर्मा देवे भोले विष्णु ब्रह्म

ऊधो मोहे मैया की आज याद सताती है

ऊधो मोहे मैया की आज याद सताती है भैया वृंदावन को ले जा मेरी पाती है जा दिन में मथुरा को देख आया था घर सो कह कर के आया था आ जाऊंगा परसो नही आज तलक पहुंचा ऐसी मेरी छाती है ऊधो........ जैसी होवे तेसी सबको समझा देना कान्हा कहे राधा को कुछ ज्ञान करा देना मेरी श्यामा गैया फिरकण में रंभाती है ऊधो....... ऊधो मोहे मैया की आज याद सताती है भैया वृंदावन को ले जा मेरी पाती है udho-mohe-maiya-ki-aaj-yaad-satati-hai

ऐ मेरे दिल बनजा हरी के काबिल,

ऐ मेरे दिल बनजा हरी के काबिल, मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल, ऐ मेरे दिल बनजा हरी के काबिल दूर हटा अभिमान का डेरा, करले हिर्दये में भक्ति ज्ञान का बसेरा, श्रधा भाव से करले प्रभु हासिल, मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल, ऐ मेरे दिल बनजा हरी के काबिल प्रभु से मिलन का करले यतन तू, हरपल हरी का कर सुमिरन तू, जीवन नैया के हरी ही तो है साहिल मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल, ऐ मेरे दिल बनजा हरी के काबिल बिना हरी नाम के सूना है जीवन, सबकुछ करदे तू हरी को अर्पण, छोड़ जगत हरी चरणों से जाकर मिल, मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल, ऐ मेरे दिल बनजा हरी के काबिल जब मनवा निर्मल हो जाये, सहज प्रभु का तू बन जाये, कहे चित्र विचित्र उजड़ा गुलशन जाये खिल, मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल, ऐ मेरे दिल बनजा हरी के काबिल ऐ मेरे दिल बनजा हरी के काबिल, मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल, ऐ मेरे दिल बनजा हरी के काबिल ae-mere-dil-bnja-hari-ke-kabil

ये माना कन्हिया मैं सुदामा नही हू

ये माना कन्हिया मैं सुदामा नही हू मगर हाल मेरा सुदामा के जैसा तंदुल हमारे तुमने ना खाये हमने भी तुमसे चने ना छुपाये ये माना सखा मैं तुम्हारा नही हू मगर.......... कन्हिया कन्हिया पुकारा था उसने सुदामा सुदामा पुकारा था तुमने मेरा नाम लेकर तुमने पुकारा मगर......... है मुझको भरोसा आओगे मोहन मुझे भी गले से लगाओगे मोहन भगत सुदामा के प्रीत नही है मगर........... ye-mana-kanhiya-main-sudama-nhi-hu

झूला डाला कदम की डाली

झूला डाला कदम्ब की डाली रे, देवे जोटा श्याम झूले राधा प्यारी रे, झूला डाला कदम की डाली लचके डाली में डाली है रेशम की डोरी, चांदी के पटरे पे बैठी प्यारी राधा बोली, बांके बांके कुञ्ज बिहारी रे, देवे जोटा श्याम झूले राधा प्यारी रे, झूला डाला कदम की डाली हर झोटे में छम छम भाजे राधा की पायलियाँ, पवन करे अति खेली आके भर भर उड़े चुनरियाँ, रुत ये आई है मतवाली रे, झूला डाला कदम की डाली देवे जोटा श्याम झूले राधा प्यारी रे, नन्हे नन्हे पड़े है गुण्डिया छाई है हरयाली, पीहू पीहू बोले पपीहा और कोयलियाँ काली, गा के गीत बड़े मनुहारी रे देवे जोटा श्याम झूले राधा प्यारी रे, झूला डाला कदम की डाली प्रेम के रंग भीगे मोहन भीगे राधा रानी, श्याम सलोने भये दीवाने राधा भये दीवानी, लागे ये जोड़ी तो न्यारी रे  देवे जोटा श्याम झूले राधा प्यारी रे, झूला डाला कदम की डाली झूला डाला कदम्ब की डाली रे, देवे जोटा श्याम झूले राधा प्यारी रे, झूला डाला कदम की डाली jhula-dala-kadam-ki-daali-re-deve-jhota-shyam

रुपीया पैसा सोना चांदी धन बरसादे रे,

रुपीया पैसा सोना चांदी धन बरसादे रे, कन्हियाँ टाटा और अम्बानी जैसा मुझे बनादे रे, सभी को तू ही देता सभी के दुःख हर लेता, दया मुझपे भी करदे बना दे मुझको नेता, केबी नेट में पोर्टफोलियो मुझे दिलादे रे, कन्हियाँ टाटा और अम्बानी जैसा मुझे बनादे रे मुझे तो डॉलर देदे मुझे तो पौंड देदे, कही भी कॅश कर लू तू ऐसा बांड दे दे, स्विज़ बैंक में मेरा भी खाता खुल वादे रे, कन्हियाँ टाटा और अम्बानी जैसा मुझे बनादे रे, बना क्रिकेट ऐसा सचिन तेंदुलकर जैसा, देश का नाम कर दू बनु गवस्कर जैसा, धोनी जैसे छक्के तू मुझसे लगवा दे रे, कन्हियाँ टाटा और अम्बानी जैसा मुझे बनादे रे, तेरा हो जाए इशारा मेरा चमके सितारा, चलु तेरी राहो पे बनु हारे का सहारा, हर्ष भगत की सेठ श्याम किसमत चमका दे रे, कन्हियाँ टाटा और अम्बानी जैसा मुझे बनादे रे, रुपीया पैसा सोना चांदी धन बरसादे रे, कन्हियाँ टाटा और अम्बानी जैसा मुझे बनादे रे, rupeyaa-paisa-sona-chandi-dhan-barsaade-re

हम पे करदो किरपा राधा रानी कब से दर पे तुम्हारे खड़े है,

हम पे करदो किरपा राधा रानी कब से दर पे तुम्हारे खड़े है, दान भगति का दे महारानी कब से झोली पसारे खड़े है, प्यार पाने को तुमसे तुम्हारा हमने छोड़ दिया जग सारा, अब तो देदो हम प्यार अपना चरणों में हम तुम्हारे पड़े है, हम पे करदो किरपा राधा रानी चाँद सूरज सी ज्योति तुम्हारी, जिससे रोशन है दुनिया सारी, ब्रह्मा विष्णु और शिव भी तुम्हारे, दर पे शीश झुकाये खड़े है, हम पे करदो किरपा राधा रानी करदो भगतो पे तुम मेहरबानी, गायेगे गुण तुम्हरा राधा रानी, शरधा माँ हमारे ये नैना दर्ज़ के लिये ही खड़े है, हम पे करदो किरपा राधा रानी हम पे करदो किरपा राधा रानी कब से दर पे तुम्हारे खड़े है, hum-pe-kardo-kirpa-radha-rani-kab-se-dar-pe-tumhare-khade-hai

ओ मेरे सांवरिया इक अर्ज़ी है सुनले

ओ मेरे सांवरिया इक अर्ज़ी है सुनले भक्ति चाहूँ तेरी अपनी भक्ति दे दे ! चरणों में तेरे पड़ा मैं रहूं खड़ा मैं रहूं करूँ वंदना सदा मैं तेरी ओ मेरे सांवरिया.............. जोगी हूँ चरणों का तेरे मैं सांवरिया दुनिया कहती है मुझको तेरा बावरिया खाटू जो आऊं न दिल घबराये दिल घबराये मुझको चैन ना आये खाटू वाले विनती सुनले चरणों में तेरे पड़ा मैं रहूं खड़ा मैं रहूं करूँ वंदना सदा मैं तेरी ओ मेरे सांवरिया.............. मुझको तो आस और विश्वास है तेरा दुनिया में तू ही इक सरकार है मेरा चौखट तेरी सांवरिया मुझे मिल जाए मेरे दिल की बगिया का फूल खिल जाए खाटू वाले विनती सुनले चरणों में तेरे पड़ा मैं रहूं खड़ा मैं रहूं करूँ वंदना सदा मैं तेरी ओ मेरे सांवरिया.............. हारा हुआ हूँ मैं सहारा चाहिए मेरी नैया को बस किनारा चाहिए दिल की इच्छा है तेरी सेवा कर पाऊं सेवा कर पाऊं तेरे भजन सुनाऊ खाटू वाले पिंटू बोले खाटू वाले विनती सुनले चरणों में तेरे पड़ा मैं रहूं खड़ा मैं रहूं करूँ वंदना सदा मैं तेरी ओ मेरे सांवरि