सवालिया सरकार बेगा आओ, थारी है दरकार बेगा आओ,

सवालिया सरकार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,

कब सु करा पुकार न बिसराओ,
सवालिया सरकार बेगा आओ,

तेरी किरपा से तेरे भजन मिल गये,
मेरे जीवन में लाखो सुमन खिल गये,
करू थारी मनुहार बाबा करके थोड़ा विचार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,

तेरी पूजा समझकर झुकाई गर्दन,
अब बारी तुम्हारी मिटा दे उल्जन,
करू थारी जय जय कार बाबा करके थोड़ा विचार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,

रोज कहने में मुझको तो आती है शर्म,
लाज दोनों की गिरवी पड़ी है बाबा सुन,
नंदू पर था दारम दार बाबा करके थोड़ा विचार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,

सवालिया सरकार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,

sawaliyan-sarkar-bega-aao-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे तड़पने की हम को सजा तो न दोगे,

साँसों का क्या भरोसा रुक जाए कब कहाँ पर

बिन पिये नशा हो जाता है जब सुरत देखू मोहन की