हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,



हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना,

तेरी वंशी अंखियाँ नम करे, राधा के मन पर सितम करे,
तेरी वंशी अंखियाँ नम करे, राधा के मन पर सितम करे,
मन तूँही, आ बहला दे, हम कैसे बहलायें।

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना,

सुनके मुरली बेज़ार दिल, मिलने को है बेकरार दिल,
सुनके मुरली बेज़ार दिल, मिलने को है बेकरार दिल,
बस रोये, न पल सोये, हम क्या क्या बतलायें,

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना,

ये नैना तुमसे उलझ गये, तुम धोका देके सुलझ गये,
ये नैना तुमसे उलझ गये, तुम धोका देके सुलझ गये,
हम कैसे, भी तुम जैसे, धोके न कर पायें,

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना,

तूँ है तो दिल को चैन है, जो नहीं तो दिल बेचैन है,
तूँ है तो दिल को चैन है, जो नहीं तो दिल बेचैन है,
तुम आओ, जी समझाओ, हम कैसे सुकूँ पायें,

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना,

तेरे चंचल नैना कहर ढहें, मेरे सुन्दर नैना नीर बहें,
तेरे चंचल नैना कहर ढहें, मेरे सुन्दर नैना नीर बहें,
अब तूँही, तो बतला दे, व्रज तजके कहाँ जायें,

हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन कहाँ सुख पायें,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना,

haye-re-mere-pritamyam-mohana-tujh-bin-kaha-sukh-paaye

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे तड़पने की हम को सजा तो न दोगे,

साँसों का क्या भरोसा रुक जाए कब कहाँ पर

बिन पिये नशा हो जाता है जब सुरत देखू मोहन की